देश की खबरें | गौतमबुद्ध नगर : कैब में लिफ्ट देने के बहाने व्यक्ति से लूटपाट

नोएडा,23 मार्च गौतमबुद्ध नगर जिले के बीटा-2 थाना क्षेत्र स्थित डेल्टा- वन मेट्रो स्टेशन के पास एक व्यक्ति को कार में लिफ्ट देकर लूटपाट करने का मामला सामने आया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के प्रवक्ता ने मंगलवार को बताया कि शिकायत के मुताबिक डेल्टा -वन सेक्टर में रहने वाले धर्मपाल शर्मा बीती रात डेल्टा वन मेट्रो स्टेशन के पास वाहन का इंतजार कर रहे थे, तभी एक कैब आई और उसमें सवार लोगों ने लिफ्ट देने की पेशकश की।

उन्होंने बताया कि शर्मा कैब में सवार हो गए लेकिन कुछ दूर जाने के बाद ही उसमें सवार बदमाशों ने उनके साथ मारपीट की, एवं उन्हें चोटिल करके उनके पास रखे 3,000 रुपये नकद, घड़ी और मोबाइल फोन लूट लिया।

प्रवक्ता ने बताया कि शिकायत के मुताबिक बदमाश पीड़ित को काफी देर तक ग्रेटर नोएडा की सड़कों पर घुमाते रहे, तथा उनके डेबिट कार्ड का पिन नंबर पूछकर उससे 11 हजार रुपये निकाल लिए।

उन्होंने बताया कि बदमाश बाद में पीड़ित को परी चौक पर छोड़कर भाग गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)