देश की खबरें | झारखंड में 75 लाख रुपये मूल्य का गांजा जब्त, दो तस्कर गिरफ्तार

सिमडेगा, 15 फरवरी झारखंड में सिमडेगा जिले के ठेठईटांगर क्षेत्र में पुलिस ने दो गांजा तस्करों को गिरफ्तार कर उनके पास से 75 लाख रुपये मूल्य का 149.40 किलोग्राम गांजा जब्त किया।

सिमडेगा के पुलिस अधीक्षक शम्स तबरेज ने बताया कि गांजा तस्करी के विरुद्ध सिमडेगा पुलिस ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए 149.40 किलो गांजा जब्त किया और दो गांजा तस्करों को भी गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार किये गये तस्करों की पहचान दीपक सिंह और राकेश पासवान के रूप में की गयी है और दोनों बिहार के भोजपुर जिले के कोईलवर कुलहरिया के रहने वाले हैं।

शम्स तबरेज ने संवाददाता सम्मेलन में बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर पुलिस ने ठेठईटांगर थाना क्षेत्र में वाहनों की जांच की। उन्होंने बताया कि जब ठेठईटांगर पुलिस ने छतीसगढ नंबर वाली जीप को रोका तो जीप में कुछ नजर नहीं आया लेकिन पुलिस को गाड़ी में गांजे की महक आई।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने जब जीप को खंगालना शुरू किया तो जीप की छत पर और नीचे की तरफ बॉक्स बने मिले जिसमें गांजा छिपाया हुआ था। उन्होंने बताया कि पुलिस ने जीप में सवार दोनों तस्करों को गिरफ्तार कर गांजे को जब्त कर लिया।

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पिछले एक वर्ष में सिमडेगा पुलिस ने 1980 किलोग्राम गांजा जब्त करते हुए अभी तक 31 तस्करों को गिरफ्तार किया है।

सं इन्दु

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)