देश की खबरें | पुलिस मुठभेड़ के दौरान 25 हजार रुपए का इनामी गांजा तस्कर गिरफ्तार

नोएडा (उप्र), 13 दिसंबर नोएडा के सूरजपुर थानाक्षेत्र में पुलिस ने बीती रात मुठभेड़ के बाद 25 हजार रुपए के इनामी एक कथित गांजा तस्कर को गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (जोन द्वितीय) शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि पुलिस ने बीती रात एक सूचना के आधार पर गांजा तस्कर अमित को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि अमित ने पुलिस दल पर गोली चलाई जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस द्वारा चलाई गई गोली उसके पैर में लगी।

उन्होंने बताया कि वह अंतरराज्यीय गांजा तस्कर है और इसके खिलाफ ‘गैंगस्टर एक्ट’ के तहत कार्रवाई की गई।

अवस्थी के अनुसार वह फरार था और उसके खिलाफ पहले से कई मामले चल रहे हैं।

उन्होंने बताया कि उसकी गिरफ्तारी पर 25 हजार रुपए का इनाम घोषित था। उन्होंने बताया कि उसके पास से पुलिस ने एक देसी तमंचा, कारतूस तथा मोटरसाइकिल बरामद की है।

सं

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)