Delhi Gang Rape Case: दिल्ली के होटल में टूरिस्ट गाइड से सामूहिक बलात्कार, दूसरा आरोपी भी पुलिस की गिरफ्त में
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

नयी दिल्ली, 20 सितंबर दिल्ली के होटल में एक टूरिस्ट गाइड से दो लोगों ने कथित तौर पर बलात्कार किया। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि आरोपियों ने पीड़िता को रियायती दरों पर कर्ज दिलाने का लालच देकर शुक्रवार रात को वारदात को अंजाम दिया।

यह भी पढ़े | Sec 144 in Several Districts of Rajasthan: राजस्थान के कई जिलों में कल से धारा 144 लागू, सीएम अशोक गहलोत ने जनता से की कॉपरेट करने की अपील.

पुलिस ने कहा कि आरोपी ने पीड़िता से संपर्क कर उसे रियायती दरों पर कर्ज देने के बहाने होटल में बुलाया था।

एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपियों ने होटल के कमरे में कथित तौर पर गाइड का बलात्कार किया।

यह भी पढ़े | झारखंड में कोरोना के 1492 नए केस, संक्रमितो की संख्या 71,352 हुई: 20 सितंबर 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि पीड़िता ने शनिवार को इस बाबत अपनी शिकायत दी।

शिकायत के आधार पर कनॉट प्लेस थाने में एक महिला समेत छह आरोपियों के खिलाफ सामूहिक बलात्कार का एक मामला दर्ज किया गया है।

नयी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त ईश सिंघल ने कहा, '' इस मामले में मनोज शर्मा नाम के एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया जो मालवीय नगर में रहता है। ''

अधिकारी ने कहा कि शर्मा पेशे से ठेकेदार है।

उन्होंने कहा कि जिस कमरे में वारदात को अंजाम दिया गया, उसे दो कारोबारियों के नाम पर बुक किया गया था।

अधिकारी ने कहा कि मामले की जांच जारी है और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)