देश की खबरें | दिल्ली के द्वारका में युवक को गोली मारने वाला गैंगस्टर गिरफ्तार

नयी दिल्ली, तीन मई दिल्ली के द्वारका इलाके में एक युवक पर गोली चलाने वाले एक कथित गैंगस्टर को गिरफ्तार कर लिया गया है। दिल्ली पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

पुलिस के मुताबिक, द्वारका के जेजे कॉलोनी में रहने वाले आरोपी सैफ अली (26) को एक मई को अपराध शाखा की गिरोह विरोधी शाखा द्वारा की गई छापेमारी के दौरान उत्तर प्रदेश के हसुपुर गांव से गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस के अनुसार, बिंदापुर थाने में दर्ज हत्या के प्रयास के एक मामले में वांछित सैफ अली एक स्वयंभू आपराधिक समूह का प्रमुख सदस्य था। इस गिरोह का नाम 'बाबू खत्री गैंग' है।

पुलिस ने बताया कि 29 मार्च की मध्यरात्रि को सैफ अली और उसके दो साथियों ने पुरानी रंजिश को निपटाने और क्षेत्र में वर्चस्व स्थापित करने के लिए अरुण नामक एक युवक पर हमला किया था।

अरुण अपनी मां के साथ घर लौटा ही था और भोजन खरीदने के लिए बाहर गया था, तभी आरोपी ने उससे मारपीट की।

पुलिस उपायुक्त (अपराध) हर्ष इंदौरा ने कहा, ‘‘सैफ और उसके दो साथियों ने द्वारका के फेज-3 में मस्जिद वाली गली के पास अरुण की कथित तौर पर पिटाई की। उन्होंने अरुण पर दो राउंड गोलियां चलाईं, जिनमें से एक उसके पैर में लगी। इसके बाद आरोपी मौके से भाग गए। ’’

पुलिस उपायुक्त ने कहा, ‘‘सैफ एक आदतन अपराधी है और वह कम से कम नौ आपराधिक मामलों में शामिल रहा है, जिनमें डकैती, छीनाझपटी, हथियार रखने और हत्या का प्रयास शामिल है।’’

पुलिस उपायुक्त इंदौरा ने बताया कि सैफ को 2022 के डकैती के एक मामले में भी भगोड़ा घोषित किया गया था।

इंदौरा ने बताया कि वह स्थानीय लोगों को डराने के लिए सोशल मीडिया पर आग्नेयास्त्रों के साथ तस्वीरें पोस्ट करने के लिए जाना जाता था।

स्कूल की पढ़ाई बीच में ही छोड़ देने वाला सैफ मोटरसाइकिल मेकैनिक का काम करता था। इसके बाद वह कथित तौर पर द्वारका में असामाजिक तत्वों के एक समूह के साथ जुड़ गया और उनके साथ मिलकर 'बाबू खत्री गैंग' बना लिया। यह गिरोह कथित तौर पर पश्चिमी और दक्षिण-पश्चिमी दिल्ली के अन्य आपराधिक समूहों के साथ आपसी लड़ाई में संलिप्त है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)