रामपुर (उत्तर प्रदेश), छह जुलाई रामपुर जिले के शाहाबाद क्षेत्र में 17 वर्षीय किशोरी के साथ सामूहिक बलात्कार का मामला सामने आया है। इस मामले में ग्राम प्रधान समेत दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस सूत्रों ने बुधवार को बताया कि सैफनी थाना क्षेत्र के एक गांव में गत रविवार को 17 वर्षीय एक लड़की गोबर फेंकने के लिये घर से बाहर निकली थी, तभी देवेन्द्र और जोगेन्द्र यादव उसे मोटरसाइकिल से एक क्लीनिक ले गये जहां एक चिकित्सक ने उसे नशे का इंजेक्शन लगा दिया।
उन्होंने बताया कि इसके बाद वे उसे अज्ञात स्थान पर ले गये जहां उन्होंने और ग्राम प्रधान शिव अवतार तथा आकाश शर्मा नामक व्यक्ति ने कथित तौर पर उसके साथ बलात्कार किया।
उन्होंने बताया कि अगले दिन वे उसे पटवई मार्ग के नजदीक फेंककर भाग गये।
सूत्रों ने बताया कि लड़की ने घर लौटकर आपबीती बतायी, जिसके बाद परिजन ने ग्राम प्रधान शिव अवतार, देवेन्द्र, जोगेन्द्र और आकाश के अलावा लड़की को नशे का इंजेक्शन देने वाले चिकित्सक के खिलाफ भी मामला दर्ज कराया।
पुलिस ने इस मामले में बुधवार को ग्राम प्रधान शिव अवतार और आकाश शर्मा को गिरफ्तार कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)