पोर्ट ब्लेयर, 28 दिसंबर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी विभिन्न राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा के लिए अंडमान एवं निकोबार द्वीपसमूह के दौरे पर हैं। एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री शुक्रवार को पोर्ट ब्लेयर पहुंचे और उपराज्यपाल एडमिरल (सेवानिवृत्त) डी के जोशी के साथ बैठक की । बाद में उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग परियोजनाओं की समीक्षा की।
शनिवार को, उन्होंने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत की और द्वीपसमूह के विकास से संबंधित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा की।
एक वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता ने पोर्ट ब्लेयर में कहा, "हमने भूमि परिवर्तन, चिकित्सा सुविधाओं, उच्च शिक्षा और सड़कों से संबंधित कार्यों सहित विभिन्न लंबित परियोजनाओं को पूरा करने के लिए उनसे हस्तक्षेप का अनुरोध किया।"
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि बाद में गडकरी ने नेताजी सुभाषचंद्र बोस द्वीप (जिसे पहले रॉस द्वीप के नाम से जाना जाता था) का दौरा किया।
उन्होंने बताया कि गडकरी पोर्ट ब्लेयर स्थित सेलुलर जेल राष्ट्रीय स्मारक का भी दौरा करेंगे।
सूत्रों ने बताया कि वह एक जनवरी को द्वीपसमूह से रवाना हो जाएंगे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)