G20: ‘दिल्ली, आसपास के क्षेत्रों में राज्यपालों, मुख्यमंत्रियों की हवाई यात्रा पर कोई पाबंदी नहीं’

केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों की अपने सरकारी विमान से दिल्ली या इसके आसपास के इलाकों की यात्रा पर कोई पाबंदी नहीं लगायी गयी है। मंत्रालय ने कहा कि निजी चार्टर्ड विमानों से यात्रा करने की परिस्थिति में पूर्वानुमति की आवश्यकता होगी।

photo Credits - WP

नयी दिल्ली, 9 सितंबर: केन्द्रीय गृह मंत्रालय ने शनिवार को कहा कि जी20 शिखर सम्मेलन के दौरान राज्यपालों और मुख्यमंत्रियों की अपने सरकारी विमान से दिल्ली या इसके आसपास के इलाकों की यात्रा पर कोई पाबंदी नहीं लगायी गयी है। मंत्रालय ने कहा कि निजी चार्टर्ड विमानों से यात्रा करने की परिस्थिति में पूर्वानुमति की आवश्यकता होगी. गृह मंत्रालय का बयान ऐसे वक्त आया है जब छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल और राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने आरोप लगाया कि दिल्ली और इसके आसपास के क्षेत्र में हवाई यात्रा पर लगाए गए ‘‘प्रतिबंधों’’ के कारण उनकी यात्रा की योजना बाधित हो गई.एक खबर के अनुसार, छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री बघेल ने दिल्ली और इसके आसपास हवाई यात्राओं पर प्रतिबंधों के कारण नौ सितंबर, 2023 को जी20 नेताओं के लिए आयोजित रात्रिभोज में भाग लेने में असमर्थता की बात कही है.

गृह मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘गृह मंत्रालय ने राज्य को स्पष्ट कर दिया है कि दिल्ली में हो रहे जी20 शिखर सम्मेलन के मद्देनजर 8-11 सितंबर, 2023 तक अत्याधुनिक तकनीक वाली हवाई सुरक्षा व्यवस्था की गई है, लेकिन राज्यपालों और राज्य के मुख्यमंत्रियों को उनके सरकारी विमानों से आवाजाही की अनुमति है.’’ गहलोत के इस दावे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कि उनके हेलीकॉप्टर को दिल्ली के पास सीकर की यात्रा के लिए मंजूरी नहीं मिली, प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सीकर सहित उड़ान की अनुमति के लिए राजस्थान के मुख्यमंत्री (गहलोत) की ओर से चार अनुरोध प्राप्त हुए थे और गृह मंत्रालय ने सभी को मंजूरी दे दी थी.’’

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘राजस्थान के मुख्यमंत्री के किसी भी अनुरोध को अस्वीकार नहीं किया गया है। वाणिज्यिक विमानों की सभी निर्धारित उड़ानों और राज्यपालों तथा राज्य के मुख्यमंत्रियों को उनके राज्य के विमानों से जहां आवाजाही की अनुमति है, वहीं निजी चार्टर्ड उड़ानों को गृह मंत्रालय की विशिष्ट अनुमति की आवश्यकता होगी.’’ छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने शिखर सम्मेलन के कारण दिल्ली आने-जाने वाली गैर-अनुसूचित उड़ानों पर ‘‘प्रतिबंध’’ का हवाला देते हुए शुक्रवार को कहा था कि वह राष्ट्रपति के जी20 रात्रिभोज में शामिल नहीं होंगे. गहलोत ने शुक्रवार को ‘एक्स’ पर पोस्ट में कहा था, ‘‘कल मेरा उदयपुर से जयपुर विमान से एवं जयपुर से सीकर एवं सीकर से निवाई हेलीकॉप्टर से जाने का कार्यक्रम था। इसके लिए हेलीकॉप्टर को पहले उदयपुर से जयपुर पहुंचना था, परन्तु ऐसा बताया गया कि जी20 प्रोटोकॉल के कारण हेलीकॉप्टर या विमान तभी यात्रा कर सकते हैं जब मुख्यमंत्री स्वयं उसमें सवार हों.’’

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\