देश की खबरें | सचिवालय की एक इमारत में आग से फर्नीचर और अन्य समान जला

जयपुर, एक नंबर जयपुर में सचिवालय के एक भवन की चौथी मंजिल पर एक कमरे में आग लग गई जिससे कार्यालय का फर्नीचर और अन्य सामान जलकर खाक हो गया।

सचिवालय के सुरक्षा अधिकारी प्रदीप गोयल ने बताया कि सचिवालय की चौथी मंजिल स्थित मुख्यमंत्री कार्यालय में सोशल मीडिया टीम के बंद दफ्तर से बुधवार सुबह धुआं निकलने की सूचना मिलने पर सुरक्षा कर्मियों वहां पहुंचे और आग को बुझाया।

उन्होंने बताया कि प्रथम दृष्टया लगा रहा है कि शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी है तथा आग लगने के वास्तविक कारणों की जांच की जा रही है।

गोयल ने बताया कि आग जिस कमरे में लगी है उसमें मुख्यमंत्री कार्यालय की सोशल मीडिया टीम काम करती है। आग की जानकारी मिलने पर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और स्थिति का जायजा लिया।

इधर भाजपा ने आरोप लगाया कि आग कोई आकस्मिक घटना नहीं बल्कि यह कांग्रेस सरकार के काले ‘कारनामे छिपाने’ की साजिश का हिस्सा है।

पार्टी प्रवक्ता ने कहा कि मामले को लेकर भाजपा चुनाव आयोग को भी शिकायत दर्ज करवाएगी।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)