देश की खबरें | पूर्ति निरीक्षक और लिपिक भी आए कोरोना की ज़द में

बलिया (उप्र), आठ जुलाई उत्तर प्रदेश के बलिया जिले में एक पूर्ति निरीक्षक और लिपिक भी कोविड-19 संक्रमण की चपेट में आ गये हैं। एक अधिकारी ने इसकी जानकारी दी ।

उप जिलाधिकारी सर्वेश यादव ने बताया कि बलिया तहसील के आपूर्ति निरीक्षक और एक लिपिक कोरोना के मरीज हो गए हैं। दोनों की रिपोर्ट मंगलवार देर रात आई।

यह भी पढ़े | India-China Border Tension: गलवान घाटी में जिस जगह हुई थी भारत और चीन के बीच हिंसक झड़प,वहां से 2 किलोमीटर पीछे हटा ड्रैगन-रिपोर्ट.

उन्होंने बताया कि संक्रमित हुए पूर्ति निरीक्षक बैरिया तहसील का कामकाज भी देख रहे थे। उनकी रिपोर्ट आने के बाद बलिया और बैरिया तहसील का कार्यालय कल ही बन्द कर दिया गया है।

उधर, रसड़ा के पुलिस उपाधीक्षक के कोरोना संक्रमित होने के बाद रसड़ा तहसील का कार्यालय भी बन्द कर दिया गया है। मंगलवार को जिला पूर्ति अधिकारी तथा जिला अस्पताल के एक वरिष्ठ सर्जन तथा उनके के परिवार के दो सदस्य संक्रमित पाये गये थे।

यह भी पढ़े | ओडिशा में COVID-19 से 7 और मरीजों की हुई मौत, 24 घंटे में 527 नए मामले आए सामनें.

जिला अस्पताल के एक फार्मासिस्ट के साथ ही इनके परिवार के चार सदस्य भी संक्रमित हुए हैं। कोविड 19 के लगातार बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जिला प्रशासन ने 10 जुलाई तक के लिए बलिया शहर तथा आसपास के नगरीय क्षेत्र में लॉकडाउन घोषित कर दिया है।

जिलाधिकारी हरि प्रताप शाही ने इसकी पुष्टि करते हुए संक्रमण के लगातार विस्तार के मद्देनजर आम लोगों से चौकसी बरतने तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने का अनुरोध किया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)