Jammu and Kashmir: जम्मू-कश्मीर के गुलमर्ग और अन्य स्थानों पर ताजा बर्फबारी
कश्मीर के गुलमर्ग तथा अन्य स्थानों में बीती रात हल्की बर्फबारी हुई है और घाटी की अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से ऊपर रहा. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी.
श्रीनगर, 22 जनवरी : कश्मीर के गुलमर्ग तथा अन्य स्थानों में बीती रात हल्की बर्फबारी हुई है और घाटी की अधिकतर जगहों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से ऊपर रहा. अधिकारियों ने शनिवार को यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि उत्तरी कश्मीर के बारामूला जिले में प्रसिद्ध स्की रिसॉर्ट गुलमर्ग में करीब पांच इंच तक ताजा बर्फबारी हुई जबकि दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में पहलगाम पर्यटन स्थल पर दो इंच तक बर्फबारी हुई है.
उन्होंने कहा कि घाटी के ऊपरी इलाकों में अन्य स्थानों पर भी बर्फबारी होने की जानकारी मिली है. इस बीच, बीती रात घाटी के अधिकतर स्थानों पर न्यूनतम तापमान जमाव बिंदू से ऊपर रहा. अधिकांश स्थानों पर पारा सामान्य से कई डिग्री अधिक रहा है. यह भी पढ़ें : UP में स्कूल-कॉलेज 30 जनवरी तक बंद, ऑनलाइन चलती रहेंगी कक्षाएं
जम्मू-कश्मीर की गर्मी की राजधानी श्रीनगर में न्यूनतम तापमान 2.3 डिग्री सेल्सियस रहा. एक रात पहले श्रीनगर में तापमान 2.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था. गुलमर्ग में न्यूनतम तापमान शून्य से 6.5 डिग्री सेल्सियस से नीचे रहा. वहीं पहलगाम का न्यूनतम तापमान शून्य से 2.4 सेल्सियस नीचे दर्ज किया गया.