खेल की खबरें | फ्रेंच ओपन : बालाजी की रोलां गैरो में पहली जीत, युकी बाहर

पेरिस, 31 मई भारतीय टेनिस खिलाड़ी एन श्रीराम बालाजी ने शुक्रवार को यहां फ्रेंच ओपन टेनिस ग्रैंडस्लैम में अपनी पहली जीत दर्ज की लेकिन युकी भांबरी पहले दौर में हारकर बाहर हो गये।

बालाजी ने इस तरह रोहन बोपन्ना के साथ पेरिस ओलंपिक के लिए भारत की पुरुष युगल टीम में शामिल होने के लिए मजबूत दावा पेश किया। वहीं इसी स्थान के लिए एक अन्य दावेदार युकी को हार का सामना करना पड़ा।

हार के बावजूद युकी ने अपने आल राउंड खेल, बेसलाइन से शॉट हिट करने की काबिलियत और अच्छी सर्विस से प्रभाव डाला। लेकिन उनकी और ओलिवेटी की जोड़ी को पहले दौर में आस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स और रूस के रोमन सफीउलीन से 3-6 6-7(5) से हार मिली। शुरुआती सेट में युकी और उनके फ्रांसीसी जोड़ीदार को संघर्ष करना पड़ा। कई बार उन्होंने अपने प्रतिद्वंद्वियों को आसान विनर लगाने दिये।

पूरी उम्मीद है कि पेरिस खेलों के लिए बोपन्ना की पसंद बालाजी होंगे। बालाजी ने मेक्सिको के मिगुएल एंजेल रेयेस-वारेला मार्टिनेज के साथ मिलकर अमेरिका के रीस स्टेल्डर और नीदरलैंड के सेम वर्बीक पर 6-3 6-4 से जीत हासिल की।

बालाजी ने धीरे धीरे युगल खिलाड़ी के तौर पर शानदार प्रगति की है।

बोपन्ना स्टैंड से युकी का मैच देख रहे थे और अपने लिए बेहतर जोड़ीदार का आकलन कर रहे होंगे।

शनिवार को भारत के शीर्ष खिलाड़ी बोपन्ना और सुमित नागल पुरुष युगल के पहले दौर में आमने सामने होंगे।

नागल ने आस्ट्रिया के सेबेस्टियन ओफनर के साथ वैकल्पिक जोड़ी के तौर ड्रॉ में प्रवेश किया।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)