मुंबई, 26 नवंबर: भारत और पाकिस्तान के बीच पिछले महीने खेले गए विश्व कप क्रिकेट मैच के लिए मुंबई की एक महिला उद्यमी को वादे के अनुसार टिकट न देकर 15 लाख रुपये की धोखाधड़ी करने के आरोप में पुलिस ने 37 वर्ष के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है, जबकि उसका साथी फरार है. पुलिस ने कहा कि शिकायतकर्ता इवेंट मैनेजमेंट कंपनी चलाती है और उसने अहमदाबाद में क्रिकेट स्टेडियम के प्रेसीडेंसी श्रेणी के 18 टिकटों की व्यवस्था करने के लिए दो आरोपियों में से एक, सौरभ निकम को 34 लाख रुपये का भुगतान किया था.
मुंबई पुलिस के एक अधिकारी ने रविवार को कहा कि हालांकि, निकम और एक अन्य आरोपी वेंकट मंडला ने शिकायतकर्ता को केवल नौ टिकट दिए. अधिकारी ने बताया कि जब शिकायतकर्ता ने बाकी टिकट मांगे तो उन्होंने उसे धमकी दी और पैसे वापस करने से भी इनकार कर दिया। उन्होंने कहा कि मंडला के क्रिकेट सट्टेबाजों और मुंबई स्थित एक होटल व्यवसायी के साथ घनिष्ठ संबंध हैं.
अधिकारी ने बताया कि टिकटों के सौदे को कथित तौर पर जुहू के एक बंगले में अंतिम रूप दिया गया था. उन्होंने कहा कि भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 सहित संबंधित धाराओं के तहत एक मामला दर्ज किया गया है. उन्होंने कहा कि आगे की जांच की जा रही है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)