लातूर, चार जून महाराष्ट्र के लातूर जिले में कोरोना वायरस संक्रमण से एक और व्यक्ति की मौत होने के बाद जिले में संक्रमण से मरने वालों की संख्या चार हो गई है। अधिकारियों ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि संक्रमण से मरने वाला 55 वर्षीय व्यक्ति अहमदपुर तहसील के पटोदा गांव का रहने वाला था। उसे 11 दिन पहले एक सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
यह भी पढ़े | तमिलनाडु: कीझडी पुरातात्विक स्थल से जानवर के अवशेष मिले : 4 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.
वह हृदयरोग के इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हुआ था लेकिन बाद में कोरोना वायरस से संक्रमित पाया गया।
एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार देर रात जारी बयान में बताया कि उसकी बुधवार को कोविड-19 से मौत हो गई।
यह भी पढ़े | Delhi University Exams 2020: डीयू के पहले और दूसरे वर्ष के छात्रों को नहीं देना होगा एग्जाम.
लातूर जिले में अब तक कुल 143 लोग संक्रमित पाए गए हैं जिनमें से 77 संक्रमण से उबर चुके हैं जबकि चार की मौत हो चुकी है।
उन्होंने बताया कि जिले में 62 लोग अब भी संक्रमित हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY