ब्रिसबेन, 18 जनवरी भारत और आस्ट्रेलिया के बीच चौथे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट के चौथे दिन का स्कोर इस प्रकार है ।
आस्ट्रेलिया पहली पारी : 369 रन
भारत पहली पारी : 336 रन
आस्ट्रेलिया दूसरी पारी :
मार्कस हैरिस का पंत बो ठाकुर 38
डेविड वॉर्नर पगबाधा बो सुंदर 48
मार्नस लाबुशेन का शर्मा बो सिराज 25
स्टीव स्मिथ का रहाणे बो सिराज 55
मैथ्यू वेड का पंत बो सिराज 0
कैमरन ग्रीन का शर्मा बो ठाकुर 37
टिम पेन का पंत बो ठाकुर 27
पैट कमिंस नाबाद 28
मिशेल स्टार्क का सैनी बो सिराज 1
नाथन लियोन का अग्रवाल बो ठाकुर 13
जोश हेजलवुड का ठाकुर बो सिराज 9
अतिरिक्त : 13 रन
कुल योग : 75 . 5 ओवर में 294 रन
विकेट पतन : 1 . 89, 2 . 91, 3 . 123, 4 . 123, 5 . 196, 6 . 227, 7 . 242, 8 . 247, 9 . 274
गेंदबाजी :
सिराज 19.5 . 5 . 73 . 5
नटराजन 14 . 4 . 41 . 0
सुंदर 18 . 1 . 80 . 1
ठाकुर 19 . 2 . 61 . 4
सैनी 5 . 1 . 32 . 0
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)