MP Borewell Incident: मध्य प्रदेश के राजगढ़ जिले में मंगलवार को एक बोरवेल में गिरी चार वर्षीय बच्ची की बुधवार सुबह भोपाल के एक अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गयी. एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि मंगलवार देर रात बच्ची को बोरवेल से बाहर निकाले जाने के कुछ घंटे बाद ही उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि बच्ची की पहचान माही के रूप में की गयी है. उसे देर रात करीब दो बजकर 45 मिनट पर बोरवेल से जीवित बाहर निकाला गया था और पचोर के सिविल हॉस्पिटल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसकी हालत बिगड़ गयी.
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. किरण वाडिया ने बताया कि इसके बाद बच्ची को करीब 70 किलोमीटर दूर भोपाल में सरकारी हमीदिया चिकित्सालय ले जाया गया जहां सुबह करीब छह बजे इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव बच्ची के परिजनों को सौंपा जाएगा. यह भी पढ़े: MP Borewell Incident Video: विदिशा में बोरवेल में गिरी ढाई साल की बच्ची हार गई जिंदगी की जंग, रेस्क्यू के बाद अस्पताल ले जाने पर डॉक्टरों ने मृत घोषित किया
Vidoe:
VIDEO | 4-year-old girl, who fell into borewell in Madhya Pradesh's Rajgarh district on Tuesday, has died. "She fell into the borewell at around 5 pm yesterday. The rescue team reached the spot at 6-6.30 pm and they were able to rescue her by 2 am in the night. However, she died… pic.twitter.com/0nRK6jkzSA
— Press Trust of India (@PTI_News) December 6, 2023
राजगढ़ के पुलिस अधीक्षक धर्मराज मीणा ने बताया कि माही मंगलवार शाम को एक खेत में खुले पड़े बोरवेल में गिर गयी थी और विशेषज्ञों के एक दल ने करीब 25 फुट गहरायी का एक समानांतर गड्ढा खोदकर उसे बचाया था। वह जमीन से 22 फुट नीचे फंस गयी थी. उन्होंने बताया कि यह घटना बोड़ा पुलिस थाने के तहत आने वाले पिपलिया रसोदा गांव में हुई.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)