देश की खबरें | लंबी दूरी की धाविका किरणजीत कौर पर चार साल का प्रतिबंध
जियो

नयी दिल्ली, 29 मई पिछले साल भारतीयों में टाटा स्टील कोलकाता 25के जीतने वाली लंबी दूरी की धाविका किरणजीत कौर पर विश्व एथलेटिक्स डोपिंग निरोधक एजेंसी ने प्रतिबंधित पदार्थ के सेवन के आरोप में चार साल का प्रतिबंध लगा दिया ।

राष्ट्रीय डोप जांच लेबोरेटरी पर विश्व डोपिंग निरोधक एजेंसी ने निलंबन लगा रखा है । इसी वजह से कौर के नमूने दोहा में वाडा की अधिकृत लैब में भेजे गए थे ।

यह भी पढ़े | केरल में कोरोना वायरस के 62 नए केस, 2 कैदी भी शामिल.

32 वर्ष की कौर से टाटा स्टील कोलकाता 25के का शीर्ष पुरस्कार भी छीन लिया जायेगा । उनके प्रतिबंध की अवधि 15 दिसंबर से शुरू हो गई है जिस दिन उनके नमूने लिये गए थे । विश्व एथलेटिक्स ने 26 फरवरी को उन्हें अस्थायी तौर पर निलंबित कर दिया था ।

एथलेटिक्स नैतिकता ईकाई ने कहा ,‘‘ इस दौरान उसकी सभी स्पर्धाओं के नतीजे रद्द माने जायेंगे । उसके खिताब, पुरस्कार, पदक , ईनामी राशि वापिस ले ली जायेगी । ’’

यह भी पढ़े | कोरोना वायरस के उत्तराखंड में 114 नए मामले पाए गए, राज्य में पीड़ितों की संख्या बढ़कर 716 हो गई: 29 मई 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

कौर ने पिछले साल मार्च में पटियाला में फेडरेशन कप राष्ट्रीय चैम्पियनशिप में 10000 मीटर का कांस्य पदक जीता था । उसने 2018 में गुवाहाटी में राष्ट्रीय अंतर प्रांत चैम्पियनशिप में भी 5000 मीटर का रजत पदक जीता था ।

कौर ने कहा था कि उसे टायफाइड हुआ था और उसने गांव में एक डाक्टर की दी दवा ली थी । उसे नहीं पता था कि इसमें क्या है ।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)