देश की खबरें | महाराष्ट्र के धुले जिले में मोमबत्ती बनाने की फैक्टरी में आग लगने से चार महिलाओं की मौत, दो झुलसे

मुंबई, 18 अप्रैल उत्तर महाराष्ट्र के धुले जिले में मोमबत्ती बनाने की एक फैक्टरी में मंगलवार दोपहर आग लग जाने से चार महिलाओं की झुलसकर मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए। एक पुलिस अधिकारी ने यह जानकारी दी।

अधिकारी के अनुसार, मुंबई से लगभग 320 किलोमीटर दूर स्थित जिले के वेसकेडी गांव में स्थित इस इकाई में महिलाएं सहित श्रमिक मोमबत्तियां बनाने में व्यस्त थे, तभी दोपहर करीब दो बजे परिसर में अचानक आग लग गई।

उन्होंने कहा कि आग में छह महिलाएं झुलस गईं और उनमें से चार को बाद में एक ग्रामीण अस्पताल में मृत घोषित कर दिया गया।

आग लगने का कारण अभी पता नहीं चला है।

दमकल विभाग के अधिकारियों और पुलिस कर्मियों ने घायल महिलाओं को अस्पताल पहुंचाया।

अधिकारी ने बताया कि पुलिस ने फैक्टरी मालिक के खिलाफ लापरवाही बरतने का मामला दर्ज कर लिया है और जांच शुरू कर दी है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)