मुंबई, 13 दिसंबर दक्षिण मुंबई के भिंडी बाजार इलाके में बृहस्पतिवार देर रात चार मंजिला खाली इमारत आंशिक रूप से ढह गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
अधिकारियों ने बताया कि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है। अग्निशमन कर्मी घटनास्थल पर हैं और मलबा हटाने का काम कर रहे हैं।
एक अधिकारी ने बताया कि यह घटना निशानपाड़ा रोड पर खोजा जमात खाना के पास रात करीब साढ़े 12 बजे हुई।
उन्होंने बताया कि प्राथमिक जानकारी के अनुसार इमारत जर्जर थी और इस कारण उसमें कोई नहीं रह रहा था।
अधिकारी के अनुसार तलाश एवं बचाव अभियान के लिए अग्निशमन विभाग के पांच दमकल वाहन घटनास्थल पर भेजे गए।
इस घटना के बाद इमारत के पास स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई, जिसे देखते हुए कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस भी मौके पर पहुंच गई।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)