देश की खबरें | राजस्थान में दो अलग-अलग हादसों में चार लोगों की मौत, छह घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. राजस्थान के बीकानेर और जैसलमेर जिले में

बीकानेर/जैसलमेर, एक जुलाई राजस्थान के बीकानेर और जैसलमेर जिले में

दो अलग अलग सडक हादसों में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गये।

यह भी पढ़े | सावन महीने में राम मंदिर निर्माण का काम हो शुरू, ट्रस्ट की तरफ से भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी को अयोध्या आने के लिए लिखा गया पत्र.

बीकानेर के नोखा थाना क्षेत्र में बुधवार को बोलेरो जीप और ट्रैलर की भिडंत में बोलेरो में सवार दो लोगों की मौत हो गये जबकि तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि बोलेरो जीप में सवार सभी लोग विवाह समारोह से लौट रहे थे।

यह भी पढ़े | Coronavirus: यूपी में COVID-19 से संक्रमित 585 नए मामले आए सामने, सूबे में कोरोना के एक्टिव मामलो की संख्या 6,709 हुई .

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान महेन्द्र कुमार और रामस्वरूप के रूप में की गई है। तीनों घायलों को पीबीएम अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये।

जैसलमेर के नाचना थाना क्षेत्र में एक अन्य सडक हादसे में मंगलवार देर रात एक पिकअप और मोटरसाइकिल की आमने-सामने की भिड़ंत में दो युवकों की मौत हो गई जबकि तीन अन्य लोग घायल हो गये।

पुलिस ने बताया कि पांच लोग बाइक पर सवार होकर नाचना फाटा से बीकानेर के भीकमपुरा जा रहे थे। नाचना फाटा से करीब 60 किलोमीटर दूर बाइक की सामने से आ रही एक अनियंत्रित पिकअप से भिडंत हो गई जिससे बाइक पर सवार स्वरूप सिंह 26 और किशनलाल 28 की मौत हो गई। जबकि तीन अन्य घायल हो गये । घायलों को पोकरण के अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।

बुधवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिये गये। पिकअप चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\