देश की खबरें | एसयूवी के डिवाइडर से टकराने से चार लोगों की मौत, दो घायल

राजगढ़, 19 जून मध्यप्रदेश के राजगढ़ जिले में स्पोर्ट्स यूटिलिटी व्हीकल (एसयूवी) के सड़क डिवाइडर से टकराने से दो बच्चों समेत चार लोगों की मौत हो गई और दो अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी।

करवास थाने के इंस्पेक्टर रमेश जाट ने बताया कि दुर्घटना सुबह करीब सात बजे हुई, जब एक परिवार उत्तर प्रदेश के गोंडा से गुजरात के सूरत जा रहा था।

वाहन चला रहे व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि झपकी आने के कारण उसने एसयूवी पर नियंत्रण खो दिया और वह सड़क डिवाइडर से टकरा गई। वाहन में सात लोग सवार थे।

दुर्घटना में दो महिलाओं और दो बच्चों की मौत हो गई, जबकि दो अन्य घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया, "चालक को मामूली चोटें आईं, क्योंकि उसने सीट बेल्ट लगा रखी थी। उसका एयरबैग भी खुल गया।"

उन्होंने बताया कि मृतकों में चालक बोला की पत्नी और बहन भी शामिल हैं। अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

सं दिमो

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)