जयपुर, 31 अगस्त राजस्थान के उदयपुर जिले में शनिवार को तालाब (एनिकट) में नहाने के लिए उतरीं तीन किशोरियों और एक किशोर समेत कुल चार लोगों की डूबने से मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस ने बताया कि जान गंवाने वालों में भाई-बहन भी शामिल हैं।
पुलिस ने बताया कि इनमें से तीन लोग तैरते समय गहरे पानी में चले गए और डूबने लगे, इसके बाद चौथा किशोर उन्हें बचाने के लिए गया। लेकिन अंत में सभी डूब गए।
घटना उदयपुर के कुराबड़ ब्लॉक के बेमला गांव में हुई। कुराबड़ के थानाधिकारी चैल सिंह ने बताया कि ग्रामीणों ने खुद ही चारों बच्चों के शव बाहर निकाले।
उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान राजू (15), उसकी बहन तारा (13), पार्वती (15) और भूरी (20) के रूप में हुई है। ये सभी सुरों का गुड़ा के रहने वाले थे और बेमला गांव के पास जंगल में बकरियां चराने गए थे।
उन्होंने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)