छतरपुर (मध्य प्रदेश), दो अगस्त मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले में कुएं में संदिग्ध जहरीली गैस की वजह से शुक्रवार को चार लोगों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी।
अधिकारी ने बताया कि घटना सुबह जिला मुख्यालय से करीब 23 किलोमीटर दूर कुर्राहा गांव में हुई।
अधिकारी ने बताया, ‘‘राजमिस्त्री मुन्ना कुशवाह का हथौड़ा कुएं में गिर गया। शेख असलम हथौड़ा निकालने के लिए कुएं में उतरा, लेकिन काफी देर तक बाहर नहीं आया। जिसके बाद उसके पिता बशीर कुएं में उतर गए। उसके बाद कुशवाह और असलम का बेटा अल्ताफ भी कुएं में उतरे।’’
उन्होंने बताया कि ग्रामीणों द्वारा स्थानीय अधिकारियों को सूचित किया गया जिसके बाद चारों को कुएं से बाहर निकाला गया। उन्होंने बताया कि सभी को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
अधिकारी ने बताया कि ऐसा शक है कि संभवत: पास के सेप्टिक टैंक से जहरीली गैस कुएं में आ गई होगी।
छतरपुर के पुलिस अधीक्षक अगम जैन ने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)