भुवनेश्वर, 21 जनवरी ओडिशा में पुरी जिले के कनास ब्लॉक में डायरिया (दस्त) के संदिग्ध मामले में चार लोगों की मौत हो गयी। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक अधिकारी ने बताया कि घटना प्रकाश में आने के बाद जिला अधिकारियों ने प्रभावित गांवों का दौरा किया और दवाएं उपलब्ध कराईं । उन्होंने साथ ही लोगों को दया नदी के पानी का इस्तेमाल नहीं करने की सलाह दी है।
अधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन ने टैंकरों के माध्यम से पेयजल मुहैया कराने की शुरुआत की है। उन्होंने कहा कि उचित जांच के बाद डायरिया से मौत की पुष्टि की जाएगी।
पुरी के मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी (सीडीएमओ) रूपभानु मिश्रा ने बताया कि डायरिया प्रभावित गांवों में संयुक्त निरीक्षण किया गया है। लोगों ने चर्चा के दौरान बताया कि उन्हें पीने के पानी की समस्या का सामना करना पड़ रहा है और वे दया नदी पर निर्भर हैं।
मिश्रा ने कहा, ‘‘दया नदी के पानी की प्रयोगशाला में की गई जांच से पता चला कि पानी दूषित है और उपयोग के लायक नहीं है। इसलिए, हमने लोगों को दया नदी के पानी का उपयोग न करने की सलाह दी है।’’
उन्होंने बताया कि वर्तमान में, तीन मरीजों का इलाज भुवनेश्वर के अस्पतालों में किया जा रहा है जबकि सात अन्य मरीज कनास अस्पताल में भर्ती हैं।
पुलिस के जिलाधिकारी शंकर स्वैन ने बताया कि डायरिया प्रभावित क्षेत्र में एम्बुलेंस के साथ एक विशेष स्वास्थ्य टीम तैनात की गई है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य टीम दैनिक आधार पर स्थिति की निगरानी कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY