बनिहाल/जम्मू: जम्मू कश्मीर (Jammu-Kashmir) के रामबन जिले में जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर शनिवार को एक वाहन के सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर जाने से चार लोगों की मौत हो गयी. अधिकारियों ने इस बारे में बताया. अधिकारियों ने बताया कि एक एसयूवी गाड़ी श्रीनगर से जम्मू (Jammu) जा रही थी और दुर्घटना (Accident) सुबह करीब पौने दस बजे खूनी नाला के पास घटी. घटना के समय ड्राइवर वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा था. Jammu-Kashmir: रामबन में सड़क दुर्घटना में आठ प्रवासी मजदूर घायल
रामबन की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (SSP) पीडी नित्या ने बताया कि पुलिस, सेना के कर्मी और स्थानीय लोग बचाव अभियान में जुटे हैं. यह गाड़ी राजमार्ग से 500 फुट नीचे एक नहर में गिर गयी. उन्होंने बताया कि एक महिला समेत तीन लोग मृत मिले जबकि दो लोगों को गंभीर अवस्था में वहां से निकाला गया.
अधिकारियों ने बताया कि अस्पताल ले जाने पर घायलों में से एक की मौत हो गयी. एसएसपी ने बताया कि बचाव अभियान जारी है और दुर्घटना के बाद से एक व्यक्ति लापता है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)