Rajasthan Road Accident: राजस्थान में दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत, एक दर्जन श्रद्धालु घायल
राजस्थान में मंगलवार को दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये. धौलपुर जिले के आंगई थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
धौलपुर/जयपुर, 27 अगस्त : राजस्थान में मंगलवार को दो सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गई जबकि एक दर्जन श्रद्धालु घायल हो गये. धौलपुर जिले के आंगई थाना क्षेत्र में मंगलवार को एक ट्रैक्टर ट्राली पलटने से उसमें सवार दो लोगों की मौत हो गई जबकि 11 अन्य घायल हो गए. पुलिस ने यह जानकारी दी.
उसने बताया कि गडरपुरा गांव के पास मंगलवार सुबह ट्रैक्टर ट्राली अनियंत्रित होकर पलट गई जिससे उसमें सवार वीरेंद्र ठाकुर (53) और किशोर (15) की मौत हो गई जबकि 11 अन्य लोग घायल हो गये. पुलिस ने बताया कि हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए 15 वर्षीय किशोर हेमंत की आगरा में उपचार के दौरान मौत हो गई. उसने बताया कि ये सभी श्रद्धालु उत्तर प्रदेश के आगरा जिले से थे तथा विशनगिरि धाम पर दर्शन करके अपने घर वापस लौट रहे थे. यह भी पढ़ें : गंगा का जलस्तर बढ़ने के मद्देनजर पटना के ग्रामीण इलाकों में 76 सरकारी स्कूल बंद
पाली जिले के सदर थाना क्षेत्र में एक अन्य हादसे में एक तेज गति ट्रक ने पैदल रामदेवरा जा रहे तीन श्रद्धालुओं को टक्कर मार दी . हादसे में दो लोगों की मौत हो गई जबकि एक घायल हो गया. पुलिस ने बताया कि सुमेरपुर राजमार्ग पर एक तेज गति के ट्रक ने रामदेवरा जा रहे तीन लोगों को टक्कर मार दी हादसे में तर सिंह (4) गोविंद सिंह (41) की मौत हो गई जबकि भागीरथ सिंह घायल हो गया.