Mumbai Building Fire Breaks: मुंबई में एक इमारत में गैस रिसाव के कारण आग लगने से चार लोग झुलसे
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मुंबई के लालबाग इलाके में मंगलवार तड़के एक आवासीय इमारत में गैस रिसाव के कारण आग लग गयी, जिसके चपेट में आने के कारण दो बच्चों समेत चार अन्य लोग झुलस गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।
मुंबई, 30 जुलाई : मुंबई के लालबाग इलाके में मंगलवार तड़के एक आवासीय इमारत में गैस रिसाव के कारण आग लग गयी, जिसके चपेट में आने के कारण दो बच्चों समेत चार अन्य लोग झुलस गए. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि आग सुबह करीब पांच बज कर दस मिनट पर लगी, जब एसएस रोड स्थित मेघवाड़ी भवन की तीसरी मंजिल के एक कमरे मे गैस सिलेंडर फट गया.
उन्होंने बताया कि दमकलकर्मियों ने 5:30 बजे तक आग पर काबू पा लिया. अधिकारियों के अनुसार आग में दस साल के दो बच्चे 15 से 20 प्रतिशत झुलस गए, जबकि एक महिला 70 से 90 प्रतिशत तथा एक अन्य व्यक्ति 60 से 70 प्रतिशत तक झुलस गया है. यह भी पढ़ें :महाराष्ट्र: जालना में ट्रक की टक्कर से तीन राहगीरों की मौत, चालक गिरफ्तार
उन्होंने बताया कि घायल महिला और बच्चे नगर निगम संचालित कस्तूरबा अस्पताल में उपचाराधीन हैं जबकि हादसे में घायल हुये व्यक्ति को भायखला के एक अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां उसकी हालत गंभीर है. नगर निगम के एक अधिकारी ने बताया कि आग से कमरे मौजूद कपड़े और अन्य घरेलू सामान जल गए.