देश की खबरें | धारावी में कोविड-19 के चार नए मामले, संक्रमितों की संख्या 2,672 हुई: बीएमसी
एनडीआरएफ/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

मुंबई, 17 अगस्त मुंबई की झुग्गी बस्ती धारावी में सोमवार को कोविड-19 के सिर्फ चार नए मामले सामने आए, जिससे इस इलाके में संक्रमितों की कुल संख्या 2,672 हो गई।

बृहन्मुंबई महानगर पालिका (बीएमसी) के एक अधिकारी ने बताया कि 2,672 मामलों में, 2,333 मरीज पहले ही ठीक हो चुके हैं और उन्हें अस्पतालों से छुट्टी मिल चुकी है।

यह भी पढ़े | Pandit Jasraj Passes Away: पीएम नरेंद्र मोदी ने पंडित जसराज के निधन पर जताया दुख.

उन्होंने बताया कि झुग्गी बस्ती में अब केवल 80 रोगी उपचाराधीन हैं।

बीएमसी के अनुसार, जी-उत्तर वार्ड में कुल 6,921 कोविड-19 मामले हैं, जिनमें धारावी, दादर और माहिम इलाके आते हैं।

यह भी पढ़े | Music Legend Pandit Jasraj Passes Away: शास्त्रीय संगीत के दिग्गज पंडित जसराज का निधन, पीएम मोदी समेत इन नेताओं जताया शोक.

इन में धारावी में 2,672 मामले हैं, जबकि दादर में 2,237 मामले और माहिम में 2,012 मामले हैं।

बीएमसी के अधिकारी ने बताया कि दादर में 465, जबकि माहिम में 256 मरीज उपचाराधीन हैं।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)