पुडुचेरी/आइजोल, 30 सितम्बर केन्द्र शासित प्रदेश पुडुचेरी में कोविड-19 से चार और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 521 हो गई।
स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण अधिकारी एस. मोहन कुमार ने बताया कि 4,938 नमूनों की जांच के बाद 491 मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां संक्रमण के मामले बढ़कर 27,544 हो गए।
यह भी पढ़े | Babri Masjid Demolition Verdict: परामर्श के बाद कोर्ट के फैसले के खिलाफ अपील पर निर्णय लेगी CBI.
उन्होंने बताया कि पिछले 24 घंटे में 458 मरीज ठीक भी हुए। अभी तक कुल 22,074 लोग यहां संक्रमण मुक्त हो चुके हैं।
इस बीच, मिजोरम में 28 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,986 हो गए। नए मामलों में 23 सुरक्षा कर्मी भी शामिल हैं। एक स्वास्थ्य अधिकारी ने बुधवार को यह जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि नए मामलों में 14 आइजोल, 11 सिरेछिप, दो लुंगलेई और एक चंपई जिले से सामने आया है।
वहीं तेलंगाना में वायरस से 11 और लोगों की मौत के बाद मृतक संख्या बढ़कर 1,127 हो गई। वहीं 2,103 नए मामले सामने आने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1.91 लाख हो गए।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)