मध्य प्रदेश: मकान की छत गिरने से एक ही परिवार के चार सदस्यों की मौत

मध्य प्रदेश में रतलाम शहर के जवाहर नगर इलाके में भारी बारिश के कारण बृहस्पतिवार को एक मकान की छत गिर जाने से दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. तहसीलदार गोपाल सोनी ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे जवाहर नगर स्थित चार बत्ती चौराहे पर मकान की छत भरभरा कर गिर गई.

मौत I प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

रतलाम: मध्य प्रदेश में रतलाम शहर के जवाहर नगर इलाके में भारी बारिश के कारण बृहस्पतिवार को एक मकान की छत गिर जाने से दो बच्चों सहित एक ही परिवार के चार लोगों की मौत हो गई. तहसीलदार गोपाल सोनी ने बताया कि सुबह करीब पांच बजे जवाहर नगर स्थित चार बत्ती चौराहे पर मकान की छत भरभरा कर गिर गई. इससे घर में सो रहे एक परिवार के सभी चार सदस्यों की इसके मलबे में दबने से मौत हो गई.

यह भी पढ़े | हरियाणा में आज कोरोना के 453 नए मामले सामने आए, कुल संख्या 12,463 हुई : 25 जून 2020 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE.

उन्होंने कहा कि तीन सदस्यों की मलबे में दबने से मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार के मुखिया मोहन लाल की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई. ये इस मकान के एक कमरे में किराए पर रहते थे. सोनी ने बताया कि मृतकों की पहचान मोहन लाल :32:, उसकी पत्नी शर्मिला :34: एवं उनकी बेटी याशिका :15: और बेटे राजवीर :10: के रूप में की गई है.

यह भी पढ़े | पेट्रोल की बढ़ती कीमतों के विरोध में तेजस्वी यादव ने साइकिल से किया मार्च.

उन्होंने कहा कि मोहन मूलतः झाबुआ का रहने वाला था और रतलाम में वाहन चालक का काम करता था. सोनी ने बताया कि चारों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और विस्तृत जांच जारी है. उन्होंने कहा कि यह क्षतिग्रस्त मकान 40-45 साल पुराना बताया गया है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\