इंफाल, 21 जनवरी मणिपुर के तेंग्नौपाल जिले में भारत-म्यांमा सीमा से प्रतिबंधित संगठन ‘सोशलिस्ट रिवोल्यूशन पार्टी ऑफ कांगलीपाक’ के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि सोमवार को मोरेह पुलिस थाना क्षेत्र की पंगल बस्ती में सीमा स्तंभ संख्या-79 से इन चारों को गिरफ्तार किया गया।
अधिकारी ने कहा, ‘‘उनके पास से तीन सिम कार्ड तथा एक स्मार्टफोन बरामद किया गया है और आगे की जांच के लिए मामला दर्ज कर लिया है।’’
प्रतिबंधित संगठन के गिरफ्तार सदस्यों की पहचान लीशांगथेम सोमोरजीत सिंह (34), पेबाम मालेमंगंबा सिंह (18), लैशराम नेल्सन सिंह (22) और निंगथौजम मिलन मेइती (25) के रूप में हुई है।
पुलिस ने मंगलवार को बताया कि कांगपोकपी और चुराचांदपुर जिलों में अलग-अलग तलाश अभियानों के दौरान आठ आग्नेयास्त्र भी बरामद किए गए।
एक अन्य अधिकारी ने बताया कि सोमवार को चुराचांदपुर पुलिस थाना क्षेत्र में तोरबंग पीके पार्क में तलाश अभियान के दौरान सुरक्षाकर्मियों की एक टीम ने पांच आग्नेयास्त्र और आठ ग्रेनेड बरामद किए।
उन्होंने बताया कि कांगपोकपी पुलिस थाना क्षेत्र के माओहिंग गांव में एक अन्य तलाश अभियान में तीन पिस्तौल और गोला-बारूद जब्त किया गया।
हिंसाग्रस्त मणिपुर में ये अभियान नियमित रूप से जारी हैं। मई 2023 से पूर्वोत्तर राज्य में जातीय हिंसा में 250 से अधिक लोग जान गंवा चुके हैं और हजारों लोग बेघर हो गए हैं।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)













QuickLY