नोएडा (उप्र), नौ अक्टूबर गौतमबुद्ध नगर जिले में पिछले 24 घंटे में विभिन्न जगहों पर बदमाशों ने लूटपाट की चार घटनाओं को अंजाम दिया।
पुलिस ने बताया कि नताशा त्यागी और उसका भाई नितिन त्यागी स्कूटी से बृहस्पतिवार देर रात को सेक्टर 29 से सेक्टर 26 स्थित अपने घर जा रहे थे, तभी मोटरसाइकिल पर सवार होकर आए अज्ञात बदमाशों ने उनका मोबाइल फोन छीन लिया।
यह भी पढ़े | RRB NTPC 2020 Exam Tips: आरआरबी एनटीपीसी परीक्षा में बेहतर स्कोरिंग के अपनाए ये टिप्स, नतीजे होंगे बेहतर.
उन्होंने बताया कि सेक्टर-78 स्थित हाइड पार्क में रहने वाले विक्रम सिंह से बृहस्पतिवार रात बाइक सवार दो बदमाशों ने मोबाइल फोन छीन लिया।
उन्होंने बताया कि सेक्टर 77 के पास से बाइक सवार बदमाशों ने हेमंत शर्मा नामक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीन लिया। इसके अलावा, सेक्टर 62 में भी बाइक सवार बदमाशों ने प्रदीप त्यागी नामक व्यक्ति से मोबाइल फोन छीन लिया।
पीड़ितों ने पुलिस के पास शिकायत दर्ज कराई है।
उन्होंने बताया कि पुलिस आवश्यक कार्रवाई कर रही है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)