देश की खबरें | हरदोई में मिनी बस की टक्कर से एक ही बाइक पर सवार मां- बेटी समेत चार की मौत

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुःख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए घायलों के उपचार के निर्देश दिए हैं।

पुलिस के अनुसार, हरदोई के संडीला कोतवाली इलाके में हरदोई से लखनऊ की तरफ तेज रफ्तार से जा रही एक निजी मिनी बस बाइक को टक्कर मारते हुए अनियंत्रित होकर सड़क किनारे खाई में पलट गई।

उन्होंने बताया कि इस भीषण सड़क हादसे में बाइक सवार एक पुरुष, दो महिलाओं व एक बच्ची की मौत हो गई जबकि बस में सवार 10 लोगों को चोटें आई हैं।

हरदोई के अपर पुलिस अधीक्षक अनिल कुमार यादव ने बताया कि हादसे में बाइक सवार आशीष (32), सुषमा (25) और उसकी दो वर्षीय बेटी रूही तथा सरला (37) की मौत हो गई।

उन्होंने बताया कि बस के खाई में पलट जाने से उसमें बैठी सवारियों को भी मामूली चोट आई है।

उन्होंने बताया कि शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)