Jammu Road Accidents: जम्मू में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत
जम्मू में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.
जम्मू, 27 नवंबर : जम्मू में अलग-अलग सड़क हादसों में चार लोगों की मौत हो गयी और दो अन्य लोग घायल हो गए. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. पुलिस के मुताबिक शनिवार को आर एस पुरा इलाके में दब्लेहर-चक मोहम्मद यार मार्ग पर दो तेज रफ्तार मोटरसाइकिलों की आमने-सामने टक्कर हो गई, जिसमें जतिन मन्हास (18) और महरुदा प्रताप सिंह (15) की मौत हो गई.
पुलिस के अनुसार इस दुर्घटना में सागर सिंह (13) और चनप्रीत सिंह (18) घायल हो गए. उसके मुताबिक जतिन मन्हास मोटरसाइकिल पर अकेले था जबकि तीन अन्य ट्यूशन से एक ही मोटरसाइकिल से लौट रहे थे. यह भी पढ़ें : रवीना ने अंतिम दिन जीता स्वर्ण, भारत ने 11 पदकों के साथ अभियान समाप्त किया
पुलिस ने कहा कि एक अन्य दुर्घटना में शनिवार देर शाम को कश्मीर से आ रहा सेब से लदा एक ट्रक नगरोटा इलाके में सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया. पुलिस के मुताबिक इस हादसे में ट्रक चालक वहीन हुसैन और उसके सहायक मोहम्मद यूनिस की मौत हो गई