देश की खबरें | राजस्थान में बस और एसयूवी की टक्कर में चार की मौत
Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. जोधपुर-बाड़मेर राजमार्ग पर मंगलवार को एक एसयूवी और बस की टक्कर में एसयूवी पर सवार दो महिलाओँ समेत चार लोगों की मौत हो गई।
जोधपुर(राजस्थान), 21 जुलाई जोधपुर-बाड़मेर राजमार्ग पर मंगलवार को एक एसयूवी और बस की टक्कर में एसयूवी पर सवार दो महिलाओँ समेत चार लोगों की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि जोधपुर से बालोतरा जा रही बस के कुछ यात्री इस हादसे में घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि टक्कर के कारण, एसयूवी बस के नीचे फंस गई। राहगीर यात्रियों को बचाने के लिए दौड़े लेकिन वे ज्यादा कुछ नहीं कर सके। एसयूवी को बस के नीचे से निकालने और शव बाहर निकालने के लिए दो क्रेन लगाए गए।
अतिरिक्त डीसीपी (पश्चिम) उमेश ओझा ने बताया कि बाड़मेर के अजीत नगर का एक कंपाउंडर शंकर पटेल अपनी कार में एक मरीज और उसके परिवार के दो सदस्यों को इलाज के लिए जोधपुर ले जा रहा था।
अधिकारी ने कहा, ‘‘जोधपुर-बाड़मेर राजमार्ग पर लुनावास और भांडू गांवों के बीच वे एक वाहन को ओवरटेक करने का प्रयास कर रह थे। उन्होंने विपरीत दिशा से आ रही बस को नहीं देखा। दूसरे वाहन को ओवरटेक करने के दौरान तेज गति से आ रही बस और एसयूवी में टक्कर हो गई।’’
पटेल और कार के तीन यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई।
ओझा ने कहा कि टक्कर से एसयूवी के सामने का हिस्सा बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया।
उन्होंने कहा कि बस के कुछ यात्रियों और चालक को मामूली चोटें आईं और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)