बहराइच (उप्र), 11 मई बहराइच जिले के जरवल रोड क्षेत्र में बृहस्पतिवार दोपहर एक जीप तथा मोटरसाइकिल की टक्कर में एक महिला और पिता-पुत्र सहित चार लोगों की मौत हो गई तथा पांच लोग घायल हो गये।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि आज दोपहर जरवल रोड थाना क्षेत्र के चुरई पुरवा गांव के पास एक तेज रफ्तार जीप के चालक ने सामने से आ रही मोटरसाइकिल से बचने की कोशिश की लेकिन जीप अनियंत्रित हो गयी और मोटरसाइकिल को रौंदते हुए सड़क किनारे एक पेड़ से जा टकराई।
सूत्रों ने बताया कि इस दुर्घटना में बाराबंकी निवासी रोहित कुमार (31) व क्षमारानी (30) तथा बहराइच के कैसरगंज निवासी पवन कुमार (30) और उसके पांच वर्षीय पुत्र आदित्य की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।
पुलिस के अनुसार दुर्घटना में पांच लोग घायल हुए हैं जिनमें से तीन लोगों को पास के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है। दो घायलों की हालत गंभीर थी और उन्हें बहराइच मेडिकल कालेज रेफर किया गया है।
पुलिस ने विधिक कार्रवाई के बाद मृतकों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
सूत्रों ने बताया कि जीप सवार सभी लोग बहराइच में एक बारात से लौट रहे थे और लखनऊ की ओर जा रहे थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)