देश की खबरें | मध्यप्रदेश के बड़वानी में पिकअप पलटने से चार लोगों की मौत, अन्य 30 घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on India at LatestLY हिन्दी. मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर पाटी पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गये, जिनमें से 16 लोगों को गंभीर चोट आई हैं।

जियो

बड़वानी (मध्यप्रदेश), 29 मई मध्यप्रदेश के बड़वानी जिला मुख्यालय से करीब 25 किलोमीटर दूर पाटी पुलिस थाना क्षेत्र में शुक्रवार को एक पिकअप वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई और 30 अन्य घायल हो गये, जिनमें से 16 लोगों को गंभीर चोट आई हैं।

पाटी पुलिस थाना क्षेत्र के प्रशिक्षु उप पुलिस अधीक्षक (डीएसपी) आदित्यराज सिंह ने बताया कि रोशन फाटे के कामद फलिया के समीप पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलटी। इससे उसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। इनमें से दो की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि एक व्यक्ति ने अस्पताल ले जाते वक्त रास्ते में ही दम तोड़ दिया और एक व्यक्ति की बड़वानी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हुई।

यह भी पढ़े | पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी ने कहा- साइक्लोन अम्फान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है.

उन्होंने कहा कि इस हादसे में 30 अन्य लोग घायल भी हुए हैं। इनमें से 16 को गंभीर चोटें आई हैं, जिन्हें बड़वानी जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं, सामान्य रूप से घायल 14 लोगों का इलाज पाटी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है।

सिंह ने बताया कि हादसे के वक्त ये लोग ग्राम रोसर से सेमली लौट रहे थे। वे एक लड़की की शादी के बाद उसे उसके ससुराल ग्राम रोसर छोड़ने गये थे, लेकिन वापस लौटते वक्त यह हादसा हो गया।

यह भी पढ़े | कोरोना संकट: रेलवे ने श्रमिकों से की धैर्य रखने की अपील, कहां गर्भवती महिलाएं, वृद्ध न करें सफर.

उन्होंने कहा कि मृतकों की पहचान प्रताप बारेला (22), फदीया बारेला (26), फत्तू बारेला (35) एवं कैलाश सिंह (30) के रूप में की गई है।

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने इस घटना पर दुख व्यक्त किया है और ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और परिजनों को यह गहन पीड़ा सहन करने की शक्ति देने तथा घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना की है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\