पश्चिम बंगाल: सीएम ममता बनर्जी ने कहा- साइक्लोन अम्फान से मरने वालों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है
ममता बनर्जी (Photo Credits-Twitter)

नई दिल्ली: हाल ही में आए चक्रवाती तूफान अम्फान (Cyclone Amphan) ने पश्चिम बंगाल (West Bengal) और ओडिशा (Odisha) में जमकर तबाही मचाई थी. इस तूफान की चाल 160 किमी प्रति घंटे से अधिक मापी गई थी. इस तूफान के चपेट में आने से कई घरें, पेड़, सड़के इत्यादि तहस नहस हो गए थे. इसी कड़ी में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (CM Mamata Banerjee) ने शुक्रवार यानि आज बात करते हुए बताया कि चक्रवात अम्फान के चपेट में आने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 98 हो गई है.

बता दें कि पश्चिम बंगाल और ओडिशा में इस तूफान से मची हाहाकार को देखते हुए पीएम नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने क्रमशः दोनों राज्यों को एक हजार करोड़ और पांच सौ करोड़ रुपए देने का ऐलान किया था. इसके अलावा उन्होंने बंगाल में चक्रवाती तूफान में मारे गए लोगों के परिजनों के प्रति व्यक्ति दो लाख रुपये और घायलों को प्रधानमंत्री राहत कोष से 50 हजार रुपये देने का ऐलान किया था.

यह भी पढ़ें- कोरोना संकट: सीएम ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री मोदी और अमित शाह से की अपील, पश्चिम बंगाल की करें मदद, कहा-यह राजनीति का वक्त नहीं

बता दें कि पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (Chief Minister Mamata Banerjee) ने चक्रवाती तूफान अम्फान के बारे में बात करते हुए बताया था कि खतरनाक तूफान की वजह से सूबे में कई लोगों की मौत हुई है. सीएम ने उस वक्त बताया कि इससे राज्य में हजारों करोड़ रुपये का नुकसान हुआ है. तूफान के चलते राज्य में हजारों घर बर्बाद हुए हैं. मौसम विज्ञानियों के मुताबिक चक्रवाती अम्फान पिछले 100 वर्षों में सूबे में आया सबसे प्रचंड तूफान था.