पलक्कड़, 12 दिसंबर केरल में पलक्कड़ जिले के कल्लादिकोड में बृहस्पतिवार शाम एक अनियंत्रित ट्रक की चपेट में आने से चार छात्राओं की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, हादसे में जान गंवाने वाली लड़कियां घटनास्थल के पास स्थित एक उच्च माध्यमिक विद्यालय की छात्राएं थीं।
अधिकारियों ने बताया कि हादसा पलक्कड़-कोझिकोड राष्ट्रीय राजमार्ग पर कल्लादिकोड के पास पनायमपदम में तब हुआ जब सीमेंट से लदा एक ट्रक नियंत्रण खो बैठा और स्कूल की छुट्टी के बाद घर लौट रहे छात्रों को कुचल दिया तथा फिर पलट गया।
उन्होंने कहा कि घायल छात्रों को तुरंत नजदीकी अस्पतालों में ले जाया गया।
मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने कल्लादिकोड की घटना पर शोक व्यक्त किया है।
उन्होंने आश्वासन दिया कि सरकारी विभाग सभी घायल छात्रों के वास्ते आपातकालीन चिकित्सा देखभाल सुनिश्चित करने के लिए समन्वय में काम करेंगे।
मुख्यमंत्री ने कहा कि विस्तृत जांच और आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)