(के. जे. एम. वर्मा)
बीजिंग,19 मई चीन के दक्षिण-पश्चिमी युन्नान प्रांत में पांच की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिससे चार लोगों की मौत हो गई और 24 लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
सरकारी समाचार एजेंसी ‘शिन्हुआ’ ने अपनी खबर में बताया कि एक व्यक्ति मलबे में दबा हुआ है।
उसने कहा कि बचाव और राहत दलों को भूकंप वाले स्थान पर भेजा गया है, जिनमें दमकलकर्मी और आपात प्रतिक्रिया दल शामिल हैं।
चीन भूकंप नेटवर्क केन्द्र के अनुसार क्यूआओजिआ काउंटी में भूकंप के झटके सोमवार रात नौ बज कर 47 मिनट पर महसूस किए गए, जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर पांच मापी गई है।
भूकंप के झटके क्यूजिंग शहर के हूइजे काउंटी,झाओतोंग और शुआनवेई शहरों तथा चुशियोंग यी स्वायत्त क्षेत्र में महसूस किए गए।
भूकंप का केन्द्र जमीन से आठ किलोमीटर की गहराई पर था।
क्यूआओजिआ काउंटी की सरकार ने राहत एवं बचाव कार्य के लिए 16 जगहों पर बचाव दलों को भेजा है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)