चेन्नई: तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को कहा कि चेन्नई, मदुरै और कोयंबटूर में लगाए गए चार दिन का पूर्ण बंद (शटडाउन) आगे नहीं बढ़ाया जाएगा. पूर्ण बंद का आज आखिरी दिन है. सरकार ने 30 अप्रैल को सब्जियों सहित आवश्यक वस्तुओं की दुकानों के खुलने के वक्त को बढ़ाने की भी घोषणा की. उस दिन ये दुकानें सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक खुली रह सकती हैं. राज्य में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने के साथ मुख्यमंत्री के पलानीस्वामी ने 24 अप्रैल को घोषणा की थी कि रविवार 26 मार्च से चेन्नई, कोयंबटूर और मदुरै में चार दिन का पूर्ण बंद रहेगा. इस दौरान किराने की दुकाने पूरी तरह से बंद रहीं और लोगों की आवाजाही पर पूरी तरह से रोक रही.
एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि चेन्नई, मदुरै और कोयंबटूर निगम क्षेत्रों में बंद की अवधि बुधवार रात से समाप्त हो रही है. इसके बाद की स्थिति 26 अप्रैल के पहले की तरह हो जाएगी. बयान में कहा गया, ‘‘ लोग फल, सब्जियां खरीद सकें और किराने का सामान खरीद सकें इसके लिए 30 अप्रैल को दुकानों को सुबह छह बजे से शाम पांच बजे तक खोलने की अनुमति दी जाती है.’’
एक मई से कारोबार का वक्त सुबह छह बजे से दोपहर बाद एक बजे तक होगा.
यह भी पढ़ें- कोविड-19 से निपटने के लिए तमिलनाडु सरकार को निर्देश देने की मांग वाली याचिका का निपटारा
सरकार ने लोगों से खरीदारी करते वक्त सामाजिक दूरी के नियम का पालन करने और शांति बनाए रखने का अनुरोध किया. बयान में लोगों को मास्क लगाने का निर्देश दिया गया है.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, लेटेस्टली स्टाफ ने इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया है)