देश की खबरें | जम्मू-कश्मीर के कठुआ में सड़क दुर्घटना में सीआरपीएफ के चार जवान घायल

कठुआ/जम्मू, 10 सितंबर जम्मू-कश्मीर के कठुआ जिले में मंगलवार को सीआरपीएफ का एक वाहन पलट जाने से चार जवान घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान केंद्रीय मंत्री जितेंद्र सिंह को सुरक्षा प्रदान करने के लिए बिलावर जा रहे दल का हिस्सा थे। सिंह वहां भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार सतीश शर्मा के समर्थन में चुनावी रैली को संबोधित करने के लिए हेलीकॉप्टर से पहुंचने वाले थे।

अधिकारियों ने बताया कि सीआरपीएफ जवानों को ले जा रहा एक वाहन बिलावर के निकट आगे का एक पहिया फट जाने के कारण पलट गया, जिससे चार जवान घायल हो गए।

उन्होंने बताया कि जवानों को बाद में इलाज के लिए बिलावर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया गया।

इस बीच आज सुबह पुंछ जिले के बनवत गांव के पास एक मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से एक सैन्यकर्मी की मौत हो गई।

अधिकारियों ने बताया कि मृतक की पहचान मोहम्मद अफजल (22) के रूप में हुई है। वह जम्मू-कश्मीर के बाहर तैनात एक सैनिक था और हाल ही में छुट्टी पर घर लौटा था।

मोटरसाइकिल से पुंछ जाने के दौरान अफजल का नियंत्रण वाहन से खो गया और वह नीचे गिर गया, जिससे उसे गंभीर चोटें आईं। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)