Pakistan: पाकिस्तान में अर्धसैनिक बलों को निशाना बनाकर किए गए आईईडी विस्फोट में चार नागरिक घायल

Get Latest हिन्दी समाचार, Breaking News on world at LatestLY हिन्दी. पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कोर (एफसी) के जवानों को ले जा रहे एक ट्रक को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया, जिसमें चार नागरिक घायल हो गए।

blast (img: pixabay)

कराची, 11 जनवरी : पाकिस्तान के अशांत बलूचिस्तान प्रांत में आतंकवादियों ने अर्धसैनिक बल फ्रंटियर कोर (एफसी) के जवानों को ले जा रहे एक ट्रक को निशाना बनाकर आईईडी विस्फोट किया, जिसमें चार नागरिक घायल हो गए. पुलिस ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को चमन शहर में हुए इस हमले में फ्रंटियर कोर का कोई जवान घायल नहीं हुआ.

अधिकारियों के अनुसार, आतंकवादियों ने एफसी कर्मियों के ट्रक को निशाना बनाने के लिए एक इंप्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) का इस्तेमाल किया. हालांकि, इस हमले में कोई भी एफसी कर्मी घायल नहीं हुआ. उन्होंने बताया, "आईईडी को सड़क किनारे एक मोटरसाइकिल पर लगाया गया था और जब ट्रक वहां से गुजरा, तो उसमें रिमोट से विस्फोट कर दिया गया." यह भी पढ़ें : Angola Cholera Case: अंगोला में हैजा के 119 मामले आए सामने , 12 की मौत

बलूचिस्तान के पुलिस महानिरीक्षक कार्यालय की जनसंपर्क अधिकारी रबिया तारिक ने भी घटना की पुष्टि की. बलूचिस्तान सरकार के प्रवक्ता शाहिद रिंद ने एक बयान में विस्फोट की इस घटना की निंदा करते हुए इसे कायरतापूर्ण कृत्य बताया. उन्होंने कहा कि सरकार लोगों की सुरक्षा के लिए प्रतिबद्ध है और वह शांति विरोधी तत्वों के नापाक मंसूबों को नाकाम कर देगी.

Share Now

\