देश की खबरें | सवाई माधोपुर में सड़क हादसे में भाजपा के चार कार्यकर्ता घायल

जयपुर, 17 दिसंबर राजस्थान के सवाई माधोपुर जिले में मंगलवार को एक कार (एसयूवी) के दुर्घटनाग्रस्त होने से चार भाजपा कार्यकर्ता घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।

उसने बताया कि ये लोग लोग कार से प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की जनसभा में शामिल होने के लिए जयपुर के दादिया जा रहे थे।

पुलिस ने बताया कि यह हादसा कुस्तला टोल के पास मंगलवार सुबह हुआ जब कार (एसयूवी) एक ट्रक से टकरा गई।

पुलिस ने बताया कि घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया तथा उनमें से एक को गंभीर हालत में जयपुर के एसएमएस अस्पताल में रेफर किया गया।

पुलिस के मुताबिक इस दुर्घटना में सुरजीत सिंह, दीनदयाल, जयप्रकाश सांवरिया और अविनाश चौधरी घायल हो गए।

पुलिस ने बताया कि दीनदयाल को जयपुर के एसएमएस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि बाकी तीन का सवाई माधोपुर में इलाज चल रहा है।

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)