पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में बीडीओ सहित चार गिरफ्तार

भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) की टीमों ने पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में शुक्रवार देर रात एक प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया.

पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में बीडीओ सहित चार गिरफ्तार
प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

जयपुर, 24 सितंबर : भ्रष्‍टाचार निरोधक ब्‍यूरो (एसीबी) की टीमों ने पांच लाख रुपये की रिश्वत लेने के मामले में शुक्रवार देर रात एक प्रखंड विकास अधिकारी (बीडीओ) सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया. एसीबी के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने शनिवार को एक बयान जारी कर बताया कि शुक्रवार देर रात जयपुर-अलवर में विभिन्न जगहों पर एक साथ कार्रवाई करते हुए बीडीओ नेतराम और मध्यस्थ लोकेश मीणा, कृष्णकांत मीणा व जय प्रताप सिंह को परिवादी से पांच लाख रुपये रिश्वत लेने के मामले में गिरफ्तार किया गया.

परिवादी ने शिकायत दी है कि उसकी फर्म को राजगढ़ क्षेत्र में ट्यूबवेल खुदाई के लिए किए गए कार्यों के लिए 14 लाख रुपये के बकाये का भुगतान किया जाना है. परिवादी ने आरोप लगाया है कि आरोपी लोकेश मीणा और जयप्रताप सिंह द्वारा बकाया भुगतान के एवज में कमीशन के रूप में बीडीओ नेतराम के नाम पर नौ लाख रुपये की रिश्वत की मांग कर उसे परेशान किया जा रहा है. यह भी पढ़ें : अंकिता हत्याकांड की निष्पक्षता से त्वरित जांच हो, आरोपी बख्शे न जाएं : गहलोत

एसीबी ने शिकायत के सत्यापन के लिए जयपुर-अलवर में एक साथ कार्रवाई करते हुए लोकेश मीणा की निशानदेही पर जयपुर में उसके बड़े भाई कृष्णकांत मीणा को परिवादी से पांच लाख रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया. अधिकारियों के मुताबिक, इस मामले एसीबी की तीन अलग-अलग टीमों ने आरोपी बीडीओ नेतराम, मध्यस्थ लोकेश मीणा और जय प्रताप सिंह को भी गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि चारों आरोपियों से पूछताछ जारी है.


संबंधित खबरें

देश की सुरक्षा के साथ खिलवाड़! ऑर्डिनेंस फैक्ट्री कर्मचारी पाकिस्तान को खुफिया जानकारी लीक करने के आरोप में गिरफ्तार

Uttrakhand Cops Stuns UP Police: उत्तराखंड पुलिस ने ड्रग तस्करी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई! बॉलीवुड स्टाइल में बरेली में मारा छापा, यूपी पुलिस ने जताई नाराजगी (Watch Video)

VIDEO: राजस्थान के बीकानेर में हिरण के अवैध शिकार की कोशिश, पंजाब के 6 आरोपी गिरफ्तार; बिश्नोई समाज का फूटा गुस्सा

Sudden Death in Firozabad: फिरोजाबाद में स्कूल के टॉयलेट में 6 साल के बच्चे की मौत, कार्डियक अरेस्ट की आशंका

\