अलीबाग, 14 अक्टूबर महाराष्ट्र के रायगढ़ जिले में पुलिस ने विभिन्न हिस्सों में सामने आए चोरी और सेंधमारी के नौ मामलों में बृहस्पतिवार को चार लोगों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक (रायगढ़) अशोक दुधे ने बताया कि पुणे के हडपसर के रहने वाले इन आरोपियों को खोपोली में तीन, रसायनी में दो और नेरल में चोरी के चार वारदातों के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।
उन्होंने बताया कि पुलिस ने आरोपियों के पास से चोरी का 11.80 लाख रुपये का कीमती सामान बरामद किया है।
अधिकारी के अनुसार, आरोपी इरफान रसूल शेख (30) और ऐलानसिंह श्याम सिंह कल्याणी को रायगढ़ पुलिस ने, जबकि रविसिंह श्यामसिंह कल्याणी और लखनसिंह राजपूतसिंह दुधानी को पुणे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
उन्होंने कहा कि कल्याणी पुणे में 11 मामलों में नामजद है और दुधानी के खिलाफ कम से कम 22 मामले दर्ज हैं।
अधिकारी ने कहा कि आरोपी पिकनिक के लिए रायगढ़ आते थे और चोरी एवं सेंधमारी की वारदात को अंजाम देते थे।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)