दुर्ग, 16 सितंबर छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 32 वर्षीय एक व्यक्ति की कथित रूप से पीट-पीटकर हत्या करने के आरोप में पुलिस ने कम से कम चार लोगों को गिरफ्तार किया है जबकि एक किशोर को हिरासत में लिया है।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।
दुर्ग जिले के पुलिस अधीक्षक शलभ कुमार सिन्हा ने बताया कि गिरफ्तार आरोपियों की पहचान तरूण निषाद, शुभम लहरे उर्फ बल्लू, तवासुर और फैसल के रूप में की गई है। पुलिस ने एक अन्य नाबालिग लड़के को भी पकड़ा है।
सिन्हा ने बताया कि अन्य आरोपियों को पकड़ने के प्रयास जारी हैं।
उन्होंने बताया कि 15-16 सितंबर की दरम्यानी रात आईटीआई मैदान में करीब सात-आठ लोगों ने मलकीत सिंह उर्फ वीरू के साथ मारपीट की।
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि घटना के सही कारणों के बारे में जानकारी नहीं मिली है। उन्होंने कहा कि जनता से शांति एवं सौहार्द बनाये रखने की अपील की गई है।
उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलने के बाद पीड़ित को रायपुर शहर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वीरू के परिजनों और सिख समुदाय ने आरोपियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग को लेकर खुर्सीपार थाने में प्रदर्शन किया। उन्होंने 50 लाख रुपये का मुआवजा और परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने की मांग की है।
परिवार के सदस्यों ने आरोप लगाया है कि आरोपियों ने वीरू पर तब हमला किया जब वह अपने मोबाइल फोन पर गदर-2 फिल्म देखते समय भारत समर्थक नारे लगाया।
जिले के गुरुद्वारा श्री गुरुसिंघ सभा के अध्यक्ष अरविंद सिंह खुराना ने 24 घंटे के भीतर सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की है।
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)