Jammu-Kashmir: ग्रेनेड हमलों में शामिल रहे लश्कर आतंकी मॉड्यूल के चार सदस्य गिरफ्तार

जम्मू कश्मीर में पुलिस ने ग्रेनेड हमलों में शामिल रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है . ये चारों सदस्य जम्मू केंद्रीय कारा में बंद कैदियों से निर्देश प्राप्त कर रहे थे .

जम्मू कश्मीर ( Photo Credits : PTI)

श्रीनगर, सात मार्च: जम्मू कश्मीर में पुलिस ने ग्रेनेड हमलों में शामिल रहे चार लोगों को गिरफ्तार कर आतंकवादी संगठन लश्कर ए तैयबा के एक मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है . ये चारों सदस्य जम्मू केंद्रीय कारा में बंद कैदियों से निर्देश प्राप्त कर रहे थे . पुलिस ने सोमवार को इसकी जानकारी दी . पुलिस के एक प्रवक्ता ने बताया कि पकड़े गये लोगों के पास से तीन हथगोले भी बरामद किए गए हैं .  Jammu and Kashmir: श्रीनगर में सुरक्षाबलों पर ग्रेनेड अटैक, आतंकी हमले में एक की मौत; 24 घायल.

प्रवक्ता ने कहा, ‘‘अवंतीपोरा में पुलिस ने चार आतंकवादी सहयोगियों को गिरफ्तार करके प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े ग्रेनेड फेंकने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है और इस तरह बड़े विनाशकारी आतंकी हमलों को टाल दिया है.’’

उन्होंने गिरफ्तार किए गए लोगों की पहचान आकिब मंजूर भट, मुदासिर अहमद भट, गुलाम मोहम्मद अहंगर वारिस बशीर नजर के रूप में की गयी है . चारों त्राल के रहने वाले हैं .

उन्होंने कहा कि नजर एक मार्च को मंडुरा में सेना के शिविर पर ग्रेनेड फेंकने में शामिल था.

प्रवक्ता ने बताया, “प्रारंभिक जांच के दौरान, यह पता चला कि वे वेलू पट्टन निवासी इरशाद अहमद भट, जो वर्तमान में एक हत्या के मामले में सेंट्रल जेल श्रीनगर में बंद है और हफू के रहने वाले मुस्तकीम अहमद अहंगर उर्फ ​​वहीद के निर्देश पर ग्रेनेड फेंकने की गतिविधियों में शामिल थे .

प्रवक्ता ने कहा, "मुस्तकीम और इरशाद दोनों सेंट्रल जेल श्रीनगर से आतंकी गतिविधियों का संचालन कर रहे थे .’’

उन्होंने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.

प्रवक्ता ने कहा कि एक बार और लिंक की जांच और स्थापित होने के बाद मामले में और गिरफ्तारी की उम्मीद है.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\