अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति George W Bush ने आतंकी हमलों में जान गंवाने वालों को श्रद्धांजलि दी
जॉर्ज वॉकर बुश (Photo Credits: Facebook)

बुश ने शनिवार को आतंकी हमलों की 20 वीं बरसी पर श्रद्धांजलि समारोह में कहा अमेरिका के लोगों ने बहादुरी दिखाई और मौत के सामने डटकर मुकाबला करने के बारे में जाना. जार्ज डब्ल्यू बुश आतंकी हमलों के समय अमेरिका के राष्ट्रपति थे. उन्होंने फ्लाइट-93 के यात्रियों और चालक दल के सदस्यों के साहस की सराहना की जिनके बारे में माना जाता है कि उन्होंने कैपिटल पर हमले की साजिश को नाकाम कर दिया था.

यह विमान ग्रामीण पेंसिलवेनिया क्षेत्र में दुर्घटनाग्रस्त हुआ था. बुश ने कहा कि विमान में सवार 33 यात्री और चालक दल के सात सदस्यों ने अदभुत साहस दिखाया और वह अमेरिका के लिए एकजुट हो गए. बुश ने कहा, ‘‘आतंकियों को जल्द ही अंदाजा हो गया कि अमेरिका के ये लोग साधारण नहीं बल्कि विशिष्ट लोगों का समूह है.’’

यह भी पढ़ें- अमेरिका में मुस्लिम, सिख आदि लोगों के खिलाफ अपराधों में बढ़ोतरी: कांग्रेस सदस्य

उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने ‘फ्लाइट-93 नेशनल मेमोरियल’ पर 11 सितंबर को जान गंवाने वाले लोगों को याद करते हुए अपना संबोधन शुरू किया. हैरिस ने कहा, ‘‘हमारे देश में इन बीते 20 वर्षों में कई लोगों ने गहरा दुख महसूस किया. हम हमेशा आप सबके साथ खड़े हैं.’’