पूर्व केंद्रीय मंत्री कमल मोरारका का 74 वर्ष की आयु में निधन, BCCI और RCA के रह चुके हैं उपाध्यक्ष
पूर्व केंद्रीय मंत्री और जानेमाने कारोबारी कमल मोरारका का यहां शुक्रवार शाम निधन हो गया. वह कुछ समय से बीमार थे. वह 74 वर्ष के थे. राजस्थान में नवलगढ़ से विधायक राजकुमार शर्मा ने ट्वीट कर राज्यसभा के पूर्व सदस्य के निधन की खबर दी. मोरारका 1990-91 में चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री थे.
मुंबई, 16 जनवरी: पूर्व केंद्रीय मंत्री और जानेमाने कारोबारी कमल मोरारका (Kamal Morarka) का यहां शुक्रवार शाम निधन हो गया. वह कुछ समय से बीमार थे. वह 74 वर्ष के थे. राजस्थान (Rajasthan) में नवलगढ़ से विधायक राजकुमार शर्मा ने ट्वीट कर राज्यसभा के पूर्व सदस्य के निधन की खबर दी. मोरारका 1990-91 में चंद्रशेखर की सरकार में केंद्रीय मंत्री थे. वह जनता दल (सेकुलर) के टिकट पर राजस्थान से 1988 से 1994 तक राज्यसभा के सदस्य रहे. शर्मा ने ट्वीट किया, "पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं नवलगढ़ के मशहूर उद्योगपति, श्री कमल मोरारका जी के निधन से स्तब्ध हूं. हम सभी के लिए यह अपूरणीय क्षति है."
उन्होंने कहा, "परमपिता परमेश्वर से प्रार्थना है कि शोक संतप्त परिवार को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें." मोरारका का जन्म 18 जून 1946 को पारंपरिक मारवाड़ी परिवार में हुआ था. मोरारका एक जाने-माने उद्योगपति भी थे. वह मोरारका ऑर्गेनिक के प्रमुख थे. वह 2012 से समाजवादी जनता पार्टी (Samajwadi Janata Party) के प्रमुख थे. मोरारका की दिलचस्पी खेलों में भी रही और वह बीसीसीआई तथा राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रहे.
इंडियन एक्सप्रेस समूह के कार्यकारी निदेशक अनंत गोयनका ने कहा कि वह मोरारका के निधन से काफी दुखी हैं. गोयनका ने कहा, "उन जैसे लोगों को जान कर कृतज्ञ हूं. उन्होंने भारतीय मूल्यों के साथ अनुकरणीय जीवन जिया और वह चिरयुवा एवं उत्सुकता से भरे थे. भारत को उनकी गर्मजोशी की कमी खलेगी."
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)